Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे मैच के दौरान एक बेहद ही सुकून देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर क्रिकेट खेला और टीम को जीत भी दिलाई है.
Advertisement
Advertisement
रोजा रखकर क्रिकेट खेलना काफी कठिन माना जाता है लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने इसे आसान बना दिया है. रोजे के हालात में मोहम्मद रिजवान ने ना सिर्फ अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेली बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से रिजवान नहीं रोजा रखकर क्रिकेट खेला है और टीम को जीत दिलाई है वह दर्शाता है कि वह कितने मजबूत इंसान है.