भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला है इस सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम को शिकस्त मिलती है तो इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा और सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा हो जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाने वाला आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है. चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयार है. मैच से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्य मैदान में गहन मन्त्रण करते हुए नजर आए. सभी खिलाड़ी मैच से पहले एक गोलाकार आकृति में बातचीत करते हुए नजर आए हैं. आज टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी.
बता दें कि इस टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है. पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था वही टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए मेहमान टीम को 7 विकेट से मात दी थी. परंतु तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.