भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 मार्च 2021 को तीसरा T20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस T20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा मैच भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी कर पाई थी.
पहले मैच के दौरान भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे T20 मैच के तहत उसने 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज करके वापसी की. दूसरे T20 मैच के तहत भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. कप्तान कोहली ने जहाँ नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी. वही डेब्यु मैच खेलने वाले इंसान के सामने 56 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम तीसरे T20 मैच के तहत जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज के तीसरे मैच में जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त हासिल करना चाहेगी.