इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही 5 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ताजा आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. कप्तान कोहली T20 इंटरनेशनल के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
आईसीसी ने हाल ही में ताजा T20 रैंकिंग जारी की है इस रैंकिंग में विराट कोहली 744 अंकों के साथ पांचवें और 771 अंकों के साथ केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं. इस सूची में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 894 अंकों के साथ टॉप पर है. वही एरोन फिंच और बाबर आजम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के साथ चल रहे पांच मैचों की सीरीज में अभी तक 1 रन बनाने वाले राहुल को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं