Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मुख्यमंत्री योगी बने दिव्यांगों का सहारा 4 साल में 200000 नए दिव्यांगों को अनुदान मिला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीबों बेसहारों निराश्रित और दिव्यांगों के हितों के लिए योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को अपना परिवार के रूप में माना है।

पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलकर सीएम योगी ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के गरीब और बेसहारा ओं को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ देने में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी का परिणाम है कि आज कई प्रदेशों में हर वर्ग का विकास हो रहा है इसी तरह दिव्यांगों के लिए भी योगी सरकार समर्थित है योगी सरकार ने दिव्यांगों के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया इसके साथ ही जिले के दिव्यांगों शक्ति करण अधिकारों को 1 महीने में दिव्यांगों के मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिसके कारण 3 साल में ही अनुदान पाने वाली दिव्यांगों की संख्या 11 लाख के पार हो गई!