Danish Azad: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।बता दें कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को लगातार उत्तर प्रदेश से दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री पद दिया गया है
योगी के इस सरकार में कुल 52 सदस्यीय मंत्री मंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 20 राज्यमंत्री और 12 स्वतंत्र प्रभार के रूप में मंत्री बनाए गए।
इस मंत्री मंडल में 20 नए मंत्री बनाए गए हैं जो पूर्व के योगी आदित्यनाथ मंत्री मंडल के मंत्री नहीं थे
32 वर्षीय दानिश आजाद को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि इन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है
बता दें कि दानिश आजाद पूर्वांचल के रहने वाले हैं जो 2011 में विद्यार्थी परिषद ज्वाइन किए थे और ठीक चुनाव पूर्व इन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री बनाए गए थे।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में भाजपा को अल्पसंख्यकों का मत कांग्रेस एवं बसपा से ज्यादा मत मिली है और पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों में अंसारी समाज का मत बहुत ज्यादा है 2024 में इस मत को बढ़ाने के फिराक में दानिश आजाद को मंत्री पद दिया गया और भाजपा का नारा भी है सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास इसको भी साधने का पहल किया गया है। दानिश आजाद अपने समुदायक बैठक में भी जमीनी स्तर पर शिरकत करते रहते हैं और पार्टी मीटिंग में भी शिरकत करते हैं. इस 52 मंत्रिमंडल में 18 मंत्री पिछड़ा वर्ग चेहरे से, 10 ठाकुर, 8 ब्राह्मण,3 जाट एवं साथ दलित विधायकों को भी मौका दिया है