Skip to content
Advertisement

चुनाव लड़े बिना ही योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में दानिश आजाद (Danish Azad) को मंत्री बनाया गया।

Danish Azad: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री  पद की शपथ ली ।बता दें कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को लगातार उत्तर प्रदेश से दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री पद दिया गया है
योगी के इस सरकार में कुल 52 सदस्यीय मंत्री मंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 20 राज्यमंत्री और 12 स्वतंत्र प्रभार के रूप में मंत्री बनाए गए।

Advertisement
Advertisement

इस मंत्री मंडल में 20 नए मंत्री बनाए गए हैं जो पूर्व के योगी आदित्यनाथ मंत्री मंडल के मंत्री नहीं थे
32 वर्षीय दानिश आजाद को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि इन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है
बता दें कि दानिश आजाद पूर्वांचल के रहने वाले हैं जो 2011 में विद्यार्थी परिषद ज्वाइन किए थे और ठीक चुनाव पूर्व इन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री बनाए गए थे।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में भाजपा को अल्पसंख्यकों का मत कांग्रेस एवं बसपा से ज्यादा मत मिली है और पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों में अंसारी समाज का मत बहुत ज्यादा है 2024 में इस मत को बढ़ाने के फिराक में दानिश आजाद को मंत्री पद दिया गया और भाजपा का नारा भी है सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास इसको भी साधने का पहल किया गया है। दानिश आजाद अपने समुदायक बैठक में भी जमीनी स्तर पर शिरकत करते रहते हैं और पार्टी मीटिंग में भी शिरकत करते हैं. इस 52 मंत्रिमंडल में 18 मंत्री पिछड़ा वर्ग चेहरे से, 10 ठाकुर, 8 ब्राह्मण,3 जाट एवं साथ दलित विधायकों को भी मौका दिया है

Advertisement
चुनाव लड़े बिना ही योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में दानिश आजाद (Danish Azad) को मंत्री बनाया गया। 1