प्रतापगढ़: वैसे तो अंधेर नगरी चौपट राजा का कहावत और सबने सुनी ही होगी यही अभी प्रतापगढ़ शहर में हो गई है इन दिनों प्रतापगढ़ शहर में अंधेरा पसरा हुआ है प्रतापगढ़ नगर परिषद का खामियाजा शहर के जनता को भुगतना पड़ रहा है।
प्रतापगढ़ में बिजली का बिल बकाया होने के कारण से शहर की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काटा गया है । भ्रष्टाचार के बोल बाले और आयुक्त के अगला बदली वाले नगर परिषद बनी प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ में बिजली का बिल बकाया होने के कारण से शहर की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन बिजली निगम द्वारा काट दिया गया है अब बिजली का कनेक्शन काटने से बस नगर परिषद की ओर से कोई भी जवाबदार अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है।
बिजली निगम की इस कार्यवाही के चलते शनिवार रात से ही पूरा शहर अंधेरे में है प्रतापगढ़ नगर परिषद का कुल 78लाख का बिल बकाया है जिसमें से 32लाख रुपये शहर के उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराया गया था बिजली निगम द्वारा बकाया बिलों के भुगतान के लिए कई बार नगर परिषद को भी नोटिस दे चुकी है।
31 मार्च को ही अंतिम भुगतान करना था लेकिन अब तक भुगतान नहीं होने की वजह से निगम को कड़े कदम उठाने पड़े हैं।