Skip to content
[adsforwp id="24637"]

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए टोल टैक्स फ्री, जानें कौन से प्लाजा होंगे शामिल

Megha Sinha

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स में दी राहत, भारी वाहनों से वसूला जाएगा शुल्क

भारत में हर यात्रा के दौरान टोल टैक्स की व्यवस्था आम है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में एक खास मौका मिलने वाला है। आगामी महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए टोल टैक्स को फ्री करने का ऐलान किया है। यह निर्णय श्रद्धालुओं को कुंभ मेला तक बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पहुंचने में मदद करेगा। जानें, किन-किन टोल प्लाजा पर यह सुविधा लागू होगी और कौन लोग इस छूट से बाहर होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के यात्रा को सरल और बिना किसी परेशानी के बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने घोषणा की है कि आगामी महाकुंभ (2025) के समय प्रयागराज के विभिन्न टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। इस छूट का फायदा उन सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा, जो निजी वाहनों से कुंभ मेले में शिरकत करने के लिए यात्रा करेंगे।

फ्री टोल प्लाजा की सूची:

उमापुर टोल प्लाजा (चित्रकूट राजमार्ग)
मऊआइमा टोल (अयोध्या राजमार्ग)
अंधियारी टोल (लखनऊ राजमार्ग)
मुंगारी टोल (मीरजापुर मार्ग)
हंडिया टोल (वाराणसी मार्ग)
कोखराज टोल (कानपुर मार्ग)
इन सात टोल प्लाजा पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। ये सभी टोल प्लाजा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से फ्री होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो, और वे आसानी से प्रयागराज तक पहुँच सकें।

टोल टैक्स छूट के बावजूद इन वाहनों से वसूला जाएगा शुल्क:
हालांकि, टोल टैक्स की छूट केवल निजी वाहनों के लिए है। अगर वाहन में भारी सामान या कमर्शियल माल जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, या इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड किया गया है, तो ऐसे वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए इस कदम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सराहनीय पहल की है। टोल टैक्स में दी गई छूट से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि यह महाकुंभ की यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा।