Skip to content

बोले ट्रम्प, लाखो डॉलर खर्च कर बड़ी दवा कंपनियों ने मेरे खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाए

बोले ट्रम्प, लाखो डॉलर खर्च कर बड़ी दवा कंपनियों ने मेरे खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाए 1

दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशो में से एक अमेरिका में बीते 3 नवंबर को नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था जिसका परिणाम 7 नवंबर को आया, इस चुनाव में जॉ बाइडन ने जीत हासिल कर डोनाल्ड ट्रम्प को करारी शिकश्त दी है. चुनाव परिणाम को देख डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडन पर परिणामों में धाँधली करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर ट्रम्प कोर्ट भी गए थे.

परिणाम आने के बाद ट्रम्प ने उससे मानने से इंकार करते हुए वाइट हाउस में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे हारने के लिए एक साजिस की गयी थी. ट्रम्प ने बड़ी दवा कंपनियों पर बोलते हुए कहा कि ” बड़ी दवा कंपनियों ने लाखो डॉलर खर्च कर मेरे खिलाफ नकारात्मक विज्ञापन चलाया, साथ मीडिया भी मेरे खिलाफ है. इतना ही नहीं प्रोधोगिकी के बड़े खिलाडी भी हमारे खिलाफ एक अभियान चला रहे थे”

आगे ट्रम्प ने दावा करते हुए कहा की हम 7.4 करोड़ मतों से जीते है. इस बात का पता जल्द लगा लूंगा की धांधली कहाँ और कैसे हुआ है. मालूम हो की अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्ट्रोल वोट की जरुरत होती है. इस चुनाव में बाइडन को 306 और ट्रम्प को 232 इलेक्ट्रोल वोट मिले है।