कोरोना वायरस का कहर अमेरिका पर लगातार जारी है। हालात इतने खराब हो गये हैं कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर पिछले तीन दिनों की बात करे तो पांच हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हें, जबकि 16 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से 25 हजार लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। अमेरिका में सबसे 4,62,135 पॉजिटिव मामले हैं। अमेरिका के बाद स्पेन में 1,53,222 मामले, इटली में 1,43,626 और फ्रांस में 1,18,235 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इटली में कोरोना वायरस की वजह से 18,279 लोगों की मौत, स्पेन में 15,447 लोगों की मौत, अमेरिका में 16,513 और फ्रांस में 12,228 लोगों की मौत हुई है।