अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के नतीजों में धांधली करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर वे दबाव बनाने में जुट गए हैं इसी के बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर भारी हंगामा किया है
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसा के बाद इलेक्टोरल वोटों की गिनती शुरू की गई है ट्रंप समर्थकों के द्वारा इसे ही रोकने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाईडन की जीत पर संवैधानिक मुहर लग जाएगी भाई डन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे शपथ वाले दिन को इनॉग्रेशन डे के तौर पर मनाया जाता है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को हुआ था और वोटों की गिनती 14 दिसंबर को हुई थी
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल हिल में हुई हिंसा के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है जबकि संसद के बाहर हिंसा में तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है प्रदर्शनकारियों की पुलिस के बीच झड़प के बाद परिसर को बंद कर दिया गया है कैपिटल के भीतर कोई व्यक्ति हिल परिसर से बाहर या फिर उसके भीतर नहीं जा सकता है
अमेरिका में ट्रंप समर्थकों के द्वारा किए गए इस हिंसा के बाद उपराष्ट्रपति ने इस घटना की निंदा की है ट्रंप समर्थकों की इस हरकत के बाद उपराष्ट्रपति काफी खफा हैं उन्होंने कहा है कि यह अमेरिकी इतिहास का सबसे काला दिन है हिंसा से लोकतंत्र को दबाया और ना ही हराया जा सकता है या अमेरिकी जनता के भरोसे का केंद्र था और हमेशा रहेगा सिर्फ पेंस ही नहीं बल्कि रिपब्लिकन सीनेटर भी इस हिंसा से नाराज नजर आए और कहा कि यह देखकर अमेरिका की आने वाली नस्लें हमारे बारे में क्या सोचेंगे