Skip to content

कोरोनासंक्रमण से आमजनो की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को प्रर्याप्त व्यक्तिगत एवं आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाय :- सईद नसीम

News Desk
कोरोनासंक्रमण से आमजनो की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को प्रर्याप्त व्यक्तिगत एवं आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाय :- सईद नसीम 1


कोविड़19 वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में लॉकड़ाउन है और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का अनुपालन करने अनुरोध एवं हिदायत दी गई है। इस कठिन परिस्थितियों में भी आवश्यक सेवा लोगों को मिले इसके लिए सरकार ने समय समय अधिसूचना जारी कर रही है।केंद्र व राज्य सरकार नए नए एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जो सरहानीय है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सरकारी महकमों में पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका, स्वास्थय केन्द्र चौबीस घंटे कार्यरत है। प्रतिदिन केन्द्र व राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं स्थानीय शासन के द्वारा कार्यों की समीक्षा की जा रही है और प्रतिदिन अद्यतन प्रतिवेदन (रिपोर्ट) प्रस्तुत कर देशवासियों के प्रति अपनी सजगतापूर्वक सहभागिता दिखा रही है। ऐसे में हम केन्द्र व राज्य सरकार से मांग करते है कि है इस कार्य में अपना योगदान दे रहे पुलिसकर्मी, प्रशासन के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और नगरपालिका के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को प्रर्याप्त मात्रा में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE), मास्क, ग्ल्ब्स, बूट आदि तत्काल उपलब्ध कराया जाय। ताकि संसाधनों की कमी से इन्हें जूझना न पड़े। इसमें कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाय, क्योंकि दुर्घटना होने पर संविदा कर्मियों को वेतन के अलावा किसी भी प्रकार के आर्थिक और व्यक्तिगत सुरक्षा सरकार के द्वारा प्राप्त नहीं होती है। साथ ही सभी प्रकार के कर्मीगण को कम से कम एक महीने वेतन अतिरिक्त दिया जाय एवं तीन महीने की वेतन का भुगतान अग्रिम की जाय। जिससे कि इस कार्य में संलग्न सरकारी कर्मी का मनोबल बना रहे और आम जनता के लिए कार्य तत्परता के साथ करते रहे। झुमरी तिलैया नगरपरिषद एवं कोडरमा नगर पंचायत में डोर टू डोर कचड़ा उठाने वाले के एम एस डब्लु एजेंसी में कार्यरत स्वच्छता कर्मी एवं चालकों की आवेदन के साथ शिकायत आई है कि उनलोगों को वेतन एवं सुरक्षा उपकरण एजेंसी द्वारा प्राप्त नहीं हुई है और जब तक वेतन और सुरक्षा उपकरण नहीं मिलेगी तबतक कार्य करने में असमर्थतता जताई है। कोविड 19 से बचाव के लिए स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए इस बात को गंभीरता से लेते हुए वेतन भुगतान एवं सुरक्षा उपकरण अविलंब उपलब्ध कराई जाय। जिससे कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े ।साथ ही सईद नसीम ने पत्रकार बन्धु की सराहना करते हुवे मांग किया कि लोकडाउन में जब सब बन्द है तो मीडियाकर्मियों द्वारा ही सरकार के द्वारा जारी आदेश आम जनों तक पँहुच रही है। इनका भी योगदान सरहानीय है। इन्हें भी सरकारी स्तर से सुरक्षा उपकरण मास्क, ग्ल्ब्स आदि उपलब्ध करवाई जाय।