Skip to content
Advertisement

28 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र नए विधानसभा भवन में 28 फरवरी से 28 मार्च तक आहूत किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस सत्र में कार्यवाही 18 दिनों तक चलेगी. इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्य सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट, आर्थिक सर्वेक्षण आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

बजट सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम

28 फरवरी – शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण। वित्तीय वर्ष 2019-20 का तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन। शोक प्रकाश।

29 व 01 मार्च – बैठक नहीं होगी।

02 मार्च – प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान।

03 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक का उपस्थापन।

04-05 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद।

06 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।

07 मार्च से 11 मार्च – बैठक नहीं होगी।

12-13 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।

14 -15 मार्च – बैठक नहीं होगी।

16 से 20 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।

21-22 मार्च – बैठक नहीं होगी।

23 मार्च -प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।

24 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।

25 मार्च – प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण।

26 मार्च – प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।

27 मार्च – बैठक नहीं होगी।

28 मार्च- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य और गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प।

Advertisement
28 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही 1