Skip to content
Advertisement

कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आध्यात्मिक भवन की सुविधा:- उपायुक्त

zabazshoaib
  • श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निःशुल्क आध्यात्मिक भवन की सुविधा:- उपायुक्त
  • पेयजल, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्नानागार की भी निःशुल्क व्यवस्था
    Advertisement


DEOGHAR: राजकीय श्रावणी मेला 2024 में जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आवासन के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्नानागार आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

Advertisement

बता दें कि आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं सुनिश्चित की गई है यथा- Spiritual Congregation Hall, Community Toilet( 50 units for Gents & 50 units for Ladies), Food Stalls, Shops and First Aid service. साथ ही देश-विदेश से आने वाले कॉवरियों/श्रद्धालुओं हेतु आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जो कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं से देय होगा।

Also read: Jharkhand Cabinet Mitting: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Advertisement
कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आध्यात्मिक भवन की सुविधा:- उपायुक्त 1