Skip to content
prashant-bhushan
Advertisement

भोजन देश के हर नागरिक का अधिकार :- सईद नसीम

News Desk
prashant-bhushan

सुप्रीम कोर्ट के जाने माने विख्यात विद्वान वकील प्रशांत भूषण जी के साथ कांग्रेस नेता सईद नसीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हेल्पिंग ह्यूमन के राइट टू फ़ूड के कार्यक्रम में सईद नसीम ने अपने राज्य समेत जिले फ़ूड की समस्या को कैसे बेहतर बनाया जाय आम लोगो को गुणवत्तापूर्ण राशन कैसे मिल सके इस महामारी में जब लोग हताश व निराश है ऐसे में मजबूर हो कर कम गुणवत्ता वाले अनाज लेने को मजबूर है उन्हें कैसे बेहतर किया जाय। हर नागरिक को भोजन कैसे मिले।आदि प्रशन पर प्रशांत जी के विचार सुने।

Advertisement
Advertisement

प्रशांत जी ने बताया कि देश के हर नागरिक को भोजन मिल सके इसलिए फ़ूड कमीशन का गठन हुआ लेकिन इनके एक्टिविटी में शिथिलता रहने के कारण लोग अपने अधिकारों को जान नही पाए इन्हें पूरी तरह एक्टिव करने की जरूरत है।जितने भी आंकड़े आ रहे है वो 2011 के सेंसेक्स के है वर्तमान में 15 करोड़ से ज्यादा आबादी बढ़ी है इसे ध्यान में रख कर कार्य हो तो बेहतर है सरकार द्वारा अनाज देने को सही ठहराते हुवे कहा कि पहल अच्छी है पर ये बहुत कम लोगो तक ही पँहुच पा रही है इसे व्यपाक और हर नागरिक तक पंहुचना होगा। हर नागरिक को अपने अधिकार की जानकारी रखनी होगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में 23 राज्यो के प्रतिनिधियों के साथ मुझे भी मौका मिला। में हेल्पिंग ह्यूमन टीम को धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।

Advertisement
भोजन देश के हर नागरिक का अधिकार :- सईद नसीम 1