
सुप्रीम कोर्ट के जाने माने विख्यात विद्वान वकील प्रशांत भूषण जी के साथ कांग्रेस नेता सईद नसीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हेल्पिंग ह्यूमन के राइट टू फ़ूड के कार्यक्रम में सईद नसीम ने अपने राज्य समेत जिले फ़ूड की समस्या को कैसे बेहतर बनाया जाय आम लोगो को गुणवत्तापूर्ण राशन कैसे मिल सके इस महामारी में जब लोग हताश व निराश है ऐसे में मजबूर हो कर कम गुणवत्ता वाले अनाज लेने को मजबूर है उन्हें कैसे बेहतर किया जाय। हर नागरिक को भोजन कैसे मिले।आदि प्रशन पर प्रशांत जी के विचार सुने।
- Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2025: 23,175 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि आज
- SSC 2025 Admit card: इस दिन जारी होगी एडमिट कार्ड
- Ranchi News : Doranda College में आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण
प्रशांत जी ने बताया कि देश के हर नागरिक को भोजन मिल सके इसलिए फ़ूड कमीशन का गठन हुआ लेकिन इनके एक्टिविटी में शिथिलता रहने के कारण लोग अपने अधिकारों को जान नही पाए इन्हें पूरी तरह एक्टिव करने की जरूरत है।जितने भी आंकड़े आ रहे है वो 2011 के सेंसेक्स के है वर्तमान में 15 करोड़ से ज्यादा आबादी बढ़ी है इसे ध्यान में रख कर कार्य हो तो बेहतर है सरकार द्वारा अनाज देने को सही ठहराते हुवे कहा कि पहल अच्छी है पर ये बहुत कम लोगो तक ही पँहुच पा रही है इसे व्यपाक और हर नागरिक तक पंहुचना होगा। हर नागरिक को अपने अधिकार की जानकारी रखनी होगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में 23 राज्यो के प्रतिनिधियों के साथ मुझे भी मौका मिला। में हेल्पिंग ह्यूमन टीम को धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।
