JAC BOARD EXAM 2023: झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC Board Exam) के 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे वैसे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, जो अपने चयनित विषय में बदलाव या संशोधन करना चाहते हैं. ऐसे विद्यार्थी प्रवेश पत्र जारी होने से पहले विषय बदल सकते हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC ) ने इस संबंध में बुधवार को शेड्यूल जारी किया जिसमें कहा गया है कि 10वीं के विद्यार्थी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विषय में संशोधन या बदलाव कर सकते हैं. जबकि 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी 13 से 24 जनवरी तक संशोधन कर सकते हैं. पहले चरण में स्टूडेंट वा दूसरे में संबंधित स्कूल संशोधन की प्रक्रिया पूरी करेगें. JAC ने कहा है कि 10वीं 12वीं परीक्षा के विषय में संशोधन का या अंतिम अवसर है. जोकि जैक आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी.
JAC BOARD EXAM 2023: जाने कैसे करें विषय संशोधन की प्रक्रिया
(1) परिषद् के पोर्टल पर “Subject modification portal” tab पर Click करेंगे तथा Student login में छात्र / छात्रा अपनी वांछित जानकारी देकर अपना Examinee Information sheet का अवलोकन कर सकेंगे।
(2) उक्त Examinee Information sheet अवलोकन कर यदि विषय में किसी प्रकार का संशोधन चाहते ती Yes का Option का चुनाव कर Examinee Information sheet को डाउनलोड करेंगे और विद्यालय / महाविद्यालय में जमा करेंगे।
(3) छात्र / छात्रा द्वारा प्राप्त अनुरोध पर विद्यालय / महाविद्यालय परिषद् के वेबसाइट पर “Subject modification portal” के माध्यम से User ID / Password का उपयोग कर School login करेंगे. जिन छात्र / छात्रा द्वारा विषय संशोधन संबंधी अनुरोध किया गया होगा, उनके नाम के सामने View & Modify का option दिखाई देगा. उक्त पर Click कर वांछित विषय संशोधन कर सकेंगे और विषय संशोधन को Approve करने के उपरान्त किए गए संशोधन
संबंधी पेज खुलेगा, जिसे डाउनलोड करना आवश्यक होगा.
(4) विषय संशोधन Approve करने के उपरान्त डाउनलोड किए गए कागजात परिषद् कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा.
(5) यह अवसर अन्तिम रूप से प्रदान किया जा रहा है। निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.
नोट :- वार्षिक माध्यमिक / इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 हेतु भराये गये परीक्षा आवेदन प्रपत्र से संबंधित Consolidated list एवं चालान की प्रति एवं अन्य संबंधित कागजात परिषद् कार्यालय में दिनांक 25.01.2023 तक आवश्यक रूप से समर्पित किया जाए.