Skip to content
Advertisement

JAC Board Exam 2025 Paper Leak: जैक ने मैट्रिक हिंदी और विज्ञान की परीक्षा की रद्द, Whatsapp पर हुआ था पेपर लीक

JAC Board Exam 2025 Paper Leak /Ranchi:

Advertisement
झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड (JAC
Advertisement
) की 10वीं की परीक्षा के दौरान हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक हो गया है। जैक बोर्ड की जांच में इसको सही पाया गया है, जिसके बाद पूरे राज्य में परीक्षा रद्द कर दी गयी है।

JAC Board Exam 2025 Paper Leak: जैक ने मैट्रिक हिंदी और विज्ञान की परीक्षा की रद्द, Whatsapp पर हुआ था पेपर लीक 1

2 दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर


बताया जा रहा है कि पेपर 2 दिन पहले ही लीक हो गया था।आज परीक्षा के बाद जब वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान करने पर लिखा हुआ प्रश्नपत्र हूबहू पाया गया, जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।

JAC Board Exam 2025 Paper Leak: जैक ने मैट्रिक हिंदी और विज्ञान की परीक्षा की रद्द, Whatsapp पर हुआ था पेपर लीक 2

JAC 10th Board Exam Cancel: अब क्या होगा आगे?


हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को ली गयी थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा आज आयोजित हुई थी। अब परीक्षा रद्द होने के बाद आगे की कार्रवाई क्या होगी, यह देखना दिलचस्प होगा

प्रश्न पत्र का मिलान करने पर पेपर लीक का मामला सही पाया गया

बता दें कि 20 फरवरी यानी आज साइंस का पेपर परीक्षा से पहले ही Whatsapp पर वायरल हो गया था. जैक की जांच में इसको सही पाया गया है. जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आज सुबह 9.45 में जब प्रश्न पत्र खुला तो वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया। मिलान में मामला सही पाया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस बाबत एक हाई लेवल बैठक भी की है।

पेपर लीक मामले की होगी जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
जैक अध्यक्ष का कहना है कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जायेगा. यह कमेटी पेपर लीक के मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी.

Advertisement
JAC Board Exam 2025 Paper Leak: जैक ने मैट्रिक हिंदी और विज्ञान की परीक्षा की रद्द, Whatsapp पर हुआ था पेपर लीक 3