JJ COLLEGE : आज दिनांक 01.02.23 जगन्नाथ जैन कॉलेज झुमरी तिलैया B.Ed सत्र 2022-2024 के नामंकित B.Ed प्रशिक्षुओ का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बी.एड विभागध्यक्ष डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि जगन्नाथ सेन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय थे। मुख्य अतिथि एव सभी शिक्षक संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया ।
प्राचार्य ने अपने आर्शीवचनो में सभी नव प्रशिशुओ को जीवन में सफलता हासिल करने का अपना विचार प्रकट करते हुए B.ed के विभाग को इस रोचक कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहना दिए ।
विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सर ने अपने आर्शीवचनों में शिक्षा की जरूरत और कैसे एक शिक्षक बच्चों के जीवन मे पंख लगाते है ।
इस समारोह में बी एड विभाग के सभी सम्मानित शिक्षक डॉ अशोक अभिषेक, डाँ शमशाद आलम , डाँ विक्की पासवान , डॉ अभय दास, डाँ विजेन्द्र कुशवाहा ,डाँ रिमझिम रुखरियार, सहायक प्रौ जैन एलिस मिंज, सहायक प्रौ गणेश कुमार एवं बी एड विभाग के सभी कर्मी।
श्री विरेंद्र, श्री आनंद, श्री रवि कुमार उपस्थित हुए । इस समारोह का मंच संचालन सचिन कुमार एवं रश्मि कुजूर ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत एवं B.Ed प्रशिक्षु विजयलक्ष्मी ने नए प्रशिक्षुओं को स्वागत भाषण के साथ किया ।
रंगारंग कार्यक्रम में b.ed के प्रशिक्षु बबलू, पीना एवं सुरेंद्र ने डांस करके समा बांधा। पारंपरिक गीत नृत्य में मुरारी ,सुमित, मनीष एवं उनके ग्रुप ने प्रस्तुति दीया। हम लड़कियों की तरफ से स्वागत गीत के साथ साथ नृत्य में किरण, स्वाति सोरेन, सुनीता , गीता, रिंकी, यशवंती, आरती, अंजलि, नीतू ,श्वेता ने प्रस्तुति दी।
अंत में नए प्रशिक्षुओं में से स्नेहा को मिस फ्रेशर एवं अमित उरांव को मिस्टर प्रेशर चुना गया एवं प्रशिक्षुओं में प्रदुमन कुमार दांगी, सूरज कुमार ,उपेंद्र, इंद्रजीत कुमार रजक, जितेंद्र, अविनाश, संतोष,सतीश, स्नेहा बरनवाल, लवली, इंदु वर्मा, प्रीति आदि समस्त b.ed तृतीय समसत्र के प्रशिक्षु गण उपस्थित रहे।