Koderma: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार सजृन योजना के तहतकोडरमा जिला मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह पंचायत के दरदाही गांव की रहने वाली लाभुक शारजहां आरा को बोलेरो प्रदान किया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा लाभुक को चाभी देकर बोलेरो प्रदान किया गया। इस क्रम में उपायुक्त महोदया ने लाभुक को शुभकामनाएं दी और कहा कि योजना का लाभ पाकर आप अपने आजीविका के स्त्रोत को बढ़ायें। मौके पर लाभुक शारजहां आरा ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि जीविकोपार्जन के लिए हमें बोलरो वाहन मिला है और मुझे मुख्यमंत्री स्वरोजगार सजृन योजना का लाभ मिला है, योजना का लाभ मिलने से मेरी आजीविका के स्रोत में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर व अन्य मौजूद रहे।
Also read: Jharkhand: हाईकोर्ट ने CBI से JPSC की परीक्षा से जुड़े मामलें पर मांगी स्टेटस रिपोर्ट