Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: श्याम शरण मे आजा रे … की बैठक मे 2 दिवसीय महोत्सव 29 मार्च से मनाने का निर्णय

zabazshoaib

Koderma: झुमरी तिलैया नगर की धार्मिक संगठन श्री श्याम शरण में आजा रे की बैठक शिव वाटिका में हुई lइसमें दुसरा वार्षिक उत्सव बनाने का निर्णय लिया गया l पहले दिन 29 मार्च को अड्डी बंगला दुर्गा मंडप से 251 निशान यात्रा निकाली जाएगी , इसमें बाबा श्याम का दरबार व अन्य झांकियां भी शामिल होगी l भजन करते हुए स्टेशन रोड , झंडा चौक , पूर्णिमा टॉकीज , महाराणा प्रताप होते हुए शिव वाटिका में संपन्न होगी ।

30 मार्च को दोपहर 2 बजे पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम कि शुरुआत होगी l इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा l खीर चूरमा , 56 भोग का भोग लगाया जाएगा ,कोलकाता के हरीश भारती के द्वारा सःस्वर सुंदरकांड का सामुहिक पाठ आयोजित होगा । तथपश्चात जयपुर कि सुप्रसीद गायिका रजनी राजस्थानी , कोलकाता के तुषार चौधरी , मुंबई के रामअवतार शर्मा एवं विभिन्न राज्यों के गायक अपने भजन प्रस्तुत कर भक्ति सागर मे गोते लगवाएंगे ।


इधर सेवादारों की एक बैठक अविनाश कपसीमे कि अध्यक्षता में हुई l बैठक का संचालन करते हुए रवि दाहिमा ने कार्यक्रम पर विस्तृत रूप प्रकाश डाला और कहा कि श्याम शरण मे आजा रे का मुख्य उद्देश्य बाबा श्याम घर घर ज्योत और घर- घर कीर्तन करना है l इसी उद्देश्य को लेकर श्याम शरण में आजारे का 22वां अरदास कीर्तन 18 फ़रवरी को नवलशाही स्थित शालिनी गुप्ता, आनंद गुप्ता के निवास स्थल पर किया जाएगा और अखण्ड जोत के साथ भजनो का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा l अविनाश कपसीमे ने इस अवसर पर सेवादारों से निवेदन किया की सभी तन मन से लग कर अभी से जुट जाए l


बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग अलग कमेटी का गठन किया गया और उनके दायित्व सोपे गए ।
बैठक मे संजय अग्रवाल ,अरविंद चौधरी ,विपुल चौधरी , संजय शारडा संजू पिलानिया, विवेक सहल, दीपेश जेठवा , मनोज जोशी , रणधीर कपसीमे , संजू शर्मा , विकास वैश्यकियार , अरुण बर्नवाल ,अजय शर्मा , संजय सूद, चन्द्रशेखर जोशी, मनोज लड्ढा ,विनोद सोनी ,भोला सिंह ,विकास अटघरा, अनिमेष आनंद , उमंग कंदोई, यश दाहिमा ,वत्सल कंदोई ,अनुराग हिसारिया ,विजय अग्रवाल, विकास मरेठी,संजय सुद, रंजीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रवि रति के अलावा के अलावा कई श्याम प्रेमी मौजूद थे ।