Koderma: चंदवारा प्रखण्ड अन्तर्गत तिलैया डैम ओपी छोटकी धमराय निकट नये भवन बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन 15 नवंबर को ऑनलाइन हो चुका हैं सोमवार 27 नवंबर को तिलैया डैम ओपी प्रभारी अमृता खोलकू के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर नये भवन में प्रवेश किया. मौके पर कोडरमा पुलीस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा है कि अभी तिलैया डैम ओपी के नए भवन का उद्घाटन हुआ है भविष्य में तिलैया डैम ओपी को थाना का दर्जा मिलने की संभावना है. नया भवन मिलने से लोगों का खुश होना लाजिमी है. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच संवाद चलता रहना चाहिए. यह नया भवन थानाकर्मियों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के लिए नायाब उपहार है. इस ऐतिहासिक अवसर पर इतने लोगों को जमावड़ा यह साबित करता है कि पुलिस और पब्लिक के बीच सम्बन्धों की प्रगाढ़ता मजबूत हुई है.
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने पूरे थाना परिसर का मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक ने स्वागत कक्ष, हाजत, आवासीय परिसर का मुआयना किया. सामूहिक भोज में सभी पुलिसकर्मियों ने आम आवाम के साथ भोजन कर एक संदेश देने का प्रयास किया. तिलैया डैम ओपी के प्रभारी अमृता खोलकू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व सामाजिक कार्यकताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
वहीं ओपी एएसआई उमेश सिंह ने कहा की पहले अगर किसी का आचरण प्रमाण पत्र बनाना होता था तो हमलोग जयनगर फॉरवर्ड करते थे लेकिन अब नहीं करना पड़ेगा यहीं से आचरण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
मौके पर माइका अंचल निरंजन उराव, डोमचांच अंचल प्रभारी आवधेस कुमार सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुला खान, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, जयनगर थाना प्रभारी राजेंद्र राणा, एसआई मदन मुंडा, ट्राफिक इंस्पेक्टर सावन खडियाल, कोडरमा जीपी सन्नी कच्छप, एएसआई सुरेंद्र मुर्मू, एएसआई उमेश सिंह एएसआई कैलिमेंट लिंडा हवलदार कमल किशोर सिंग, जिला परिषद सदस्य महादेव राम, पूर्व मुखिया धीरज कुमार, मुखिया सरयू प्रसाद वर्मा, कांटी के पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद, पूर्व मुखिया रवि शंकर यादव, जेबीकेएसएस नेता मनोज यादव, युवा नेता कृष्णा यादव, संतोष यादव, संसद प्रतिनिधि रामलखन यादव, पूर्व मुखिया किशोर यादव, भोला राम, कैलाश राम, बासुदेव यादव, सकलदेव यादव, मो. समीम रहमानी, राजकुमार पासवान आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.