Skip to content
Advertisement

छात्र नेता मोहम्मद सद्दाम के नेतृत्व में दिनांक 14 फरवरी को संध्या 6:00 बजे कैंडल मार्च असनाबाद से झंडा चौक तक निकाली गई

Arti Agarwal

छात्र नेता मोहम्मद सद्दाम के नेतृत्व में दिनांक 14 फरवरी को संध्या 6:00 बजे कैंडल मार्च असनाबाद से झंडा चौक तक निकाली गई और वहां पर एक मिनट मौन रखकर के पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं “पुलवामा के वीर शहीद अमर रहे” इंडियन आर्मी जिंदाबाद, जय हिंद, जैसे कई नारे लगाऐ गए।

Advertisement
Advertisement
https://www.facebook.com/121085092626930/posts/203845521017553/?sfnsn=wiwspmo&extid=kyQtdBJYYqF1VBsz&d=n&vh=e

छात्र नेता ने कहा की उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित हो सकती है जब मामले का निष्पक्ष जांच हो।और साजिशकर्ता पर कार्रवाई हो।
उन शहीदों के परिवार में से कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिन्हें सरकारी सहायता अभी तक प्रदान नहीं की गई है। इसके लिए मैं सरकार की कड़ी निंदा करता हूं। साथ ही साथ यह प्रश्न भी उठता है कि अभी तक मामले का जांच क्यों नहीं हो पाया?
इस मार्च में
मो इमरान, साकिब , मंटू कुमार,मो सैफ, शाहबाज अंसारी, चंद्रिका तुरी, इकराम उल अंसारी इकरामुल अंसारी, मो महफूज, अनिल कुमार, मो ऐजाज, मोनू, यादव,राजन कुमार यादव, समीर, मो इम्तियाज, शाहनवाज, मो असरफ, राजकुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, नईम, दानिश, राजा, समीर, अमर कुमार, रोहित आदि सैकड़ों लोग मार्च में शामिल थे

Advertisement
छात्र नेता मोहम्मद सद्दाम के नेतृत्व में दिनांक 14 फरवरी को संध्या 6:00 बजे कैंडल मार्च असनाबाद से झंडा चौक तक निकाली गई 1