Skip to content
Advertisement

The Conceptum आवासीय कोचिंग संस्था में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

Advertisement
The Conceptum आवासीय कोचिंग संस्था में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस 1

Koderma: शिक्षक दिवस के अवसर पर The Conceptum आवासीय कोचिंग संस्था RIT रोड छतरबर में देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ साथ शिक्षक दिवस का मनाया गया। इस दौरान कोचिंग के सभी शिक्षक एवम छात्र उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुवात छात्रों द्वारा शिक्षकों को समर्पित स्वागत भाषण के साथ किया गया। समारोह में छात्रों ने संगीत, कवि‍ताएँ, सामूहिक नृत्य एवम म्यूजिकल चेयर गेम इतियादी की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थितगणों द्वारा काफी सराहा गया। छात्र-छात्रों ने टीचर्स को शुभकानाएं देने के साथ उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गिफ्ट भी दिया।

Advertisement
Advertisement

कोचिंग के प्राचार्य Er. Aiyaz Alam ने बताया की प्रत्येक छात्रों के जीवन में एक आदर्श शिक्षक की उतनी हीं आवश्यकता जितने की एक सुदृढ़ भवन के निर्माण में एक पक्की नीव की होती है, जिससे की छात्रों के नीव को सुदृढ़ करके उसपर भविष्य में सफलता रूपी एवं सुदृढ़ करियर तथा बेहतर भविष्य की नीव रखने में सहायता मिल सके, और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और शिक्षक एवं छात्र के बीच एक गहरा रिश्ता कायम होता है।

Advertisement
The Conceptum आवासीय कोचिंग संस्था में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस 2