मेरठ में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है इस बीच मेरठ के SP ने कथित रूप से मुसलमानों को पाकिस्तान जाने को कहा, मेरठ के एसपी की वीडियो वायरल हो रही है |
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लिसाड़ी गेट के पास का है जहां एसपी सिटी अखिलेश एंड सिंह स्थानीय लोगों को कह रहे हैं “खाओगे यहां का गाओ गे कहीं और का पाकिस्तान चले जाओ”
अब तक #TrollArmy कहती थी – पाकिस्तान जाओ। लेकिन अब @Uppolice का अफ़सर कहने लगा है – पाकिस्तान जाओ ।ये लोकतंत्र के नाम पर अराजकता , गुंडागर्दी और बेशर्मी का नंगा नाच है। pic.twitter.com/HA1zs2Rd1V
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 27, 2019
मेरठ के एसपी ने कहीं यह बात उनसे कह दो यह जो काली और पीली पट्टी बांध क्या है पाकिस्तान चले जाएं यह गली मुझे याद हो गई है और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं उनके नानी तक पहुंच जाता हूं|