जेटेट में सफल अभ्यर्थियों ने बगोदर विधायक विनोद से मुलाकात कर मुख्य परीक्षा के आधार पर शिक्षक नियुक्ति की मांग रखी है. जेटेट परीक्षा में हुई विसंगतियों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को इससे अवगत कराने की मांग रखा है.
Also Read: झारखंड किसी की जागीर नहीं, एक इंच भी गड्ढा खोदने नहीं दिया जाएगा- फुरकान अंसारी
ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति नियमावली 2012 की विसंगतियों को दूर करते हुए मुख्य परीक्षा आयोजित कर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही अभियर्थियों ने ये भी कहा कि पूर्व की नियमावली की त्रुटियों के कारण झारखंड बोर्ड एवं बिहार बोर्ड से पास करनेवाले अभ्यर्थी जेटेट में 120 अंक प्राप्त करके भी नियुक्त नहीं हो पाए हैं। सीबीएससी एवं आईसीएसइ बोर्डवाले जेटेट में 78 अंक लाकर भी शिक्षक नियुक्ति किए जा रहे हैं जो कही से तर्कसंगत नही हैं। अभ्यर्थियों की नियुक्ति नियमावली त्रुटिपूर्ण है। इस नियमावली के तहत बड़े पैमाने पर फर्जी नियुक्ति भी हुई है जो समय-समय पर अखबारों के माध्यम से उजागर भी होता रहा है।