Skip to content
Advertisement

अपहरण हुए जिस व्यक्ति को छुड़ाने के क्रम में पुलिस पर हुआ था हमला उसकी आज मिली लाश

News Desk

पिछले दिनों ठेकेदार अरुण कुमार साह का अपहरण किया गया था। व्यापारी की बरामदगी के लिए पुलिस अभियान चला रही थी। इस दौरान अपराधियों ने एएसआई को गोली मार दी जबकि बंदूक के बट से हमला कर बरहेट के थाना प्रभारी को भी घायल कर दिया। घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं बरहेट थाना प्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Advertisement

Also Read: अपराधियों ने बरहेट थाना के ASI को पेट में गोली मारी गोली, थाना प्रभारी को भी किया घायल

बोरियो थाना क्षेत्र के छोटा बरमिसया में रविवार की सुबह मजदूर सप्लायर अरुण शाह की लाश बरामद की गई। बदमाशों ने 20 जून को अरुण शाह का अपहरण कर लिया था। शव मिलने की सूचना पर एसपी अनुरंजन किस्पाेट्टा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

20 जून को अरुण शाह राजमहल की एक जमीन देखने की बात कह घर से निकला था। देर शाम नहीं लौटने के बाद अरुण की काफी खोजबीन की गई। पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह में अरुण के मोबाइल से ही अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

Advertisement
अपहरण हुए जिस व्यक्ति को छुड़ाने के क्रम में पुलिस पर हुआ था हमला उसकी आज मिली लाश 1