Skip to content
Advertisement

हजारीबाग सेंट जेवियर स्कूल के छात्र पहुँचे हाईकोर्ट, निष्कासन के खिलाफ दायर की गई याचिका

News Desk

कानून सभी के लिए बराबर है और समय-समय पर इसकी झलक दिखती भी है. हज़ारीबाग स्थित सेंट जेवियर स्कूल के छात्र विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट पहुँच गए है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: पड़ोस की महिला के घर मिला युवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने कुछ छात्रों को ये कहते हुए स्कूल से निष्कासित कर दिया की इनके खिलाफ शिकायतें मिली थी, जिसके कारण उनके अभिभावकों से कहा गया कि स्कूल से छात्रों को निकाल लें. जिसके बाद निष्कासित हुए छात्र हाईकोर्ट पहुँच गए और कोर्ट से अपील करते हुए कहा की हमे अगली कक्षा में भेजा जाए. छात्रों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन को निर्देश देने की मांग की है कि उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाए, विद्यालय से निष्कासित नहीं करने और ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने की अनुमति दी जाए.

Also Read: IIT खड़गपुर का दावा घंटे भर में कोरोना टेस्ट का रिजल्ट देगा उनका डिवाइस

याचिका में कहा गया है कि आरटीई एक्ट और संविधान की धारा 21 ए में नाबालिग बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है. ऐसे में वर्तमान हालात (कोविड-19) के निर्देशों के आलोक में न तो छात्रों को उनकी कक्षा में रोका जा सकता है और न ही उन्हें निष्कासित किया जाना उचित है.

Advertisement
हजारीबाग सेंट जेवियर स्कूल के छात्र पहुँचे हाईकोर्ट, निष्कासन के खिलाफ दायर की गई याचिका 1