झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. संक्रमितों की संख्या को कम करने और लोगो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए राज्य सरकार ने एक अध्यादेश लाया है. जिसमें कहा गया है की मास्क नहीं पहनने पर अधिक्तम एक लाख जुर्माना व दो साल जेल का प्रावधान है.
Also Read: कारगिल दिवस पर बोले PM, सैनिकों का शौर्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा
राज्य सरकार के इस अध्यादेश का विरोध प्रदेश भाजपा लगातार कर रही है. भाजपा का कहना है की यह अध्यादेश एक तुगलकी फरमान के जैसा है. प्रदेश भाजपा फेसबुक लाइव के जरिए राज्य सरकार के इस अध्यादेश का विरोध करेगी। भाजपा ने कहा है कि वह जनविरोधी अध्यादेश के प्रबल विरोध के लिए संकल्पित है. इसी क्रम में आज भाजपा चार बजे फेसबुक लाइव के जरिए विरोध कार्यक्रम कर पूरे झारखंड में अपना विरोध दर्ज करायेगी।
Also Read: हजारीबाग सेंट जेवियर स्कूल के छात्र पहुँचे हाईकोर्ट, निष्कासन के खिलाफ दायर की गई याचिका
बता दें की अध्यादेश पर बवाल मचने के बाद राज्य सरकार की तरफ से साफ़ किया गया है की 1 लाख जुर्माने की राशि अधिक्तम दंड के रूप में है. किन नियमो का उल्लंघन करने ऊपर कितना का दंड होगा इसपर विचार चल रहा है.