झारखंड के कई जिलों में बुधवार शाम से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग ने कहा है की बंगाल की खड़ी में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुंद्री तट के बीच एक कम दबाव का चक्रवात सक्रिय है. जिस कारण से बारिश हो रही है. गुरुवार को भरी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Also Read: पारा शिक्षको का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा, सरकार कर रही है तैयारी
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है. गुरुवार को राज्य जिलों में बदल छाए रहेंगे। साथ ही गर्जन के साथ बारिश होगी। रात और दिन के तापमान में कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आने वाले 24 घंटे में मॉनसून राज्य में पूरी तरह से सक्रिय रहेगा।
राज्य के 9 जिले ऐसे है जहाँ अभी भी सामान्य से कम बारिश हुए है. तो वही मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरीडीह जिलों में भरी बारिश की संभावना बनी हुई है.