Skip to content
Advertisement

पारा शिक्षको का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा, सरकार कर रही है तैयारी

पारा शिक्षको का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा, सरकार कर रही है तैयारी 1

झारखंड में पारा शिक्षको के मानदेय का मामला अक्सर सामने आता है. शायद ही कभी पारा शिक्षको को प्रत्येक माह मानदेय मिलता होगा। वरना हमेशा ये देखा गया है की उनका मानदेय बकाया ही रहता है. जिससे परिवार चलाने में उन्हें काफी कठिनाई होती है.

Also Read: विधायक इरफ़ान अंसारी का दावा जामताड़ा में विधुतीकरण के नाम पर 600 करोड़ का घोटाला

अगस्त के 10 तारीख तक मिलेगा मानदेय:

पारा शिक्षको को जून माह का मानदेय नहीं मिला है. इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलना है. लेकिन अब केंद्र सरकार ने झारखंड शिक्षा परियोजना को 186 करोड़ रुपए दिए है. जिसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजा पारा शिक्षको को मानदेय देने की तैयारी कर रही है. पारा शिक्षको को जून माह का मानदेय 10 अगस्त तक देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जुलाई माह का मानदेय इसके बाद दिया जायेगा।

Advertisement
पारा शिक्षको का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा, सरकार कर रही है तैयारी 2
पारा शिक्षको का बकाया मानदेय जल्द मिलेगा, सरकार कर रही है तैयारी 3