यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मृत्यु एवं आनन-फानन में उसके चिता को जला देने की की घटना के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस कांड पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे जिस क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया पुलिस उन्हें अपने साथ अपनी गाड़ी में ले गई है उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी और पुलिसकर्मियों के बीच बहस भी हुई राहुल गांधी ने पूछा कि कौन से कानून का हमने उल्लंघन किया है.
राहुल गांधी ने पुलिसकर्मियों से सवाल करते हुए कहा कि किस धारा में मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है अकेले जाना धारा 144 का उल्लंघन कैसे है राहुल गांधी की इस दलील पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा रही है इससे पूर्व राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस कर्मी ने धक्का दिया धक्का देने की वजह से राहुल गांधी नीचे गिर गए।
Also Read: हथरस पीड़िता की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस वजह से हुई गैंगरेप पीड़िता की मौत
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा की “दुख की घड़ी में अपने लोगों को अकेला नहीं छोड़ा जाता है यूपी में जंगलराज का यह आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है इतना मत डरो मुख्यमंत्री महोदय”
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने के लिए तकरीबन दोपहर 1:00 बजे राहुल गांधी अपने आवाज से निकले थे इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहीं उन्हें नोएडा में डीएनडी पर रोकने की कोशिश की गई काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया जिसके बाद वे पैदल ही हसरत के लिए निकल गए आगे कुछ दूरी तक चलने के बाद यूपी पुलिस ने फिर से उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस ने धक्का-मुक्की की इसमें राहुल गांधी नीचे गिरे राहुल को चोट भी लगी है।
कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज होने की खबर:
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाड़ी में बैठा कर पुलिस अपने साथ ले गई परंतु वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सिर फूट गया कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया है कि प्रियंका और राहुल हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उनके काफिले को परी चौक इलाके में रोक लिया और लाठीचार्ज किया है।