झारखंड बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग वाली सरकार बताते हुए लूट वाली सरकार भी बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के महज 9 महीने में ही राज्य में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है यह बहुत ही अफसोस जनक बात है बाबूलाल मरांडी ने रघुवर दास के 2019 तक की अपराधिक घटनाओं की तुलना करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में जितनी अपराधिक घटनाएं हुई थी उससे कहीं अधिक इस 9 महीने के दौरान हुई है, उन्होने कहा कि देश सहित राज्य में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू है इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आई है यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
बीते 30 मार्च को गिरिडीह जिला के राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन 15 वर्ष की एक युवती के साथ दुर्व्यवहार कर कुछ लोगों के द्वारा उसे जला दिया गया था जिसके बाद 31 मार्च को परिवार वालों ने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाए थे परंतु उसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से इस विषय को लेकर कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है इस मामले को उठाते हुए बाबूलाल मरांडी ने मांग की है कि उस वक्त वहां पदस्थापित पदाधिकारी को सरकार बर्खास्त करते हुए एसआईटी गठित कर मामले की जांच करवाएं आगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से मामले को दबाया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का संरक्षण भी अपराधियों को प्राप्त है
दीपक प्रकाश ने कहा राज्य की कानून व्यवस्था लचर होना गंभीर समस्या:
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है जिन मुद्दों पर राज्य सरकार विफल हो रही है हम उसे गिराने का काम कर रहे हैं गिरिडीह जिला के राजधनवार विधानसभा क्षेत्र में जो घटना घटित हुई है उस मामले को भी भाजपा ने गंभीरता से लिया है आगे दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में अपराधिक घटनाओं की संख्या में तेजी आई है लेकिन इस बात को मानने के लिए हेमंत सोरेन तैयार नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी उन्हें आंकड़ों के साथ या बताना चाहती है कि राज्य में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ तेज आ रही है।
दीपक प्रकाश ने आगे कहा कि राज्य सरकार के अंतर्गत ही पुलिस प्रशासन आती है और उनके द्वारा ही जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर हम यह बात कर रहे हैं आगे दीपक प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर राजनीतिक रोटियां से की जा रही है परंतु अपने राज्य में होने वाली घटनाओं पर राज्य की सत्ताधारी दल चुप्पी साधे बैठी है परंतु जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है उसी प्रकार अगर झारखंड में भी जांच करवाई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि अपराधियों को संरक्षण दे रहा है।