शेयर चैट एक भारतीय ऐप है जो शार्ट सोशल मीडिया वीडियो पर काम करता है या 15 भाषाओं में मौजूद है साथ ही भारत में इसके यूजर्स की संख्या 16 करोड़ के करीब है भारत में चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद तेजी से शेयर चैट पर यूजर्स की संख्या बढ़ी है शेयरचैट को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसे गूगल जल्द खरीद सकता है!
भारत में चाइनीस एप टिक टॉक और हेलो जैसे शार्ट वीडियो ऐप बंद होने के बाद अब ज्यादा लोग शेयर चैट पर शॉर्ट वीडियो बना कर वक्त गुजार रहे हैं एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही शेयरचैट को गूगल खरीद सकता है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूगल और शेयर चैट के बीच जल्द एक सौदा होने वाला है जिसमें गूगल शेयरचैट को करीब 1.03 बिलियन डॉलर में खरीद सकता है कहा या जा रहा है कि शेयर चैट के फाउंडर कंपनी का कुछ हिस्सा अपने पास रखेंगे जबकि अधिकतर हिस्सा गूगल को बेच देंगे.
लेकिन इस सौदे को लेकर गूगल और शेयर चैट की तरफ से कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है परंतु भारतीय बाजारों में जिस तरह की चर्चा है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसके बारे में अधिकारिक घोषणा की जा सकती है बता दें कि बीते सितंबर महीने में शेयर चैट में 26 पॉइंट 4 करोड़ डॉलर का फंड निवेशकों से जुटाया है लेकिन यदि गूगल के साथ शेयर चैट काया करार होता है तो अन्य सभी निवेशक शेयर चैट से बाहर निकल जाएंगे ट्विटर जो कि एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उसने भी शेयर चैट में निवेश किया है