Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC के मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए करे रजिस्ट्रेशन, 2 दिसंबर है आखिरी तारीख

Registration for JAC matriculation and inter board examination 2020-22: झारखंड झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपने विद्यार्थियों को मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सत्र 2020-22 के छात्रों को 2 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का वक्त निर्धारित किया है.

Also Read: JAC मैट्रिक और इंटर के प्रश्नों में किया जायेगा बदलाव!, 60% संशोधित सिलेबस से होगे सवाल

रजिस्ट्रेशन उन छात्र और छात्राओं का होगा जो अभी 9वी और 11 वीं कक्षा के छात्र हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें 2022 के होने वाले बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी साथ ही इसके आधार पर ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकेंगे अभी जूस का रजिस्ट्रेशन हो रहा है उनकी बोर्ड परीक्षा 2022 में आयोजित की जाएगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार ने बताया है की 9वी और 11वीं कि 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए भी परीक्षा फॉर्म एक साथ भरे जाएंगे ताकि इस सत्र की वार्षिक परीक्षा दे सकें.

Also Read: Jharkhand GDS Vacancy: 10वीं पास के लिए डायरेक्ट भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा

हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से 3 दिसंबर तक आवेदनों की स्वीकृति करवा ले अन्यथा बाद में रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा आवेदन देने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक निर्धारित की गई है लेकिन इस तिथि तक आवेदन विलंब दंड के साथ स्वीकार किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन का आवेदन करने के बाद चालान के साथ बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर निर्धारित की गई है तो वहीं 11 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन दिया जा सकता है दूसरी तरफ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिसंबर महीने में मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी करने को लेकर कार्य तेजी पर है कहा जा रहा है कि विद्यार्थी इसे जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं मॉडल प्रश्न पत्र से उन्हें बोर्ड की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अंदाजा लग सकेगा