बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं इस बार कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में है किसान आंदोलन पर अपने विचार और बयानों के चलते कंगना काफी चर्चा में है कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके बातों से सहमति जताते नहीं दिख रहे हैं और उनकी बातों का विरोध कर रहे हैं
कंगना रनौत के द्वारा किसान आंदोलन पर दी गई बयान के बाद ओवर कई मशहूर सेलिब्रिटी के निशाने पर है वही सोशल मीडिया पर भी उनका विरोध किया जा रहा है कंगना रनौत ने 19 दिसंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही है अभिनेत्री ने कहा कि किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और किसान आंदोलन पर अपने विचार रखे जाने पर उन्हें जान से मारने और एक की धमकियां मिल रही हैं.. आगे कंगना ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा है बीते 10-15 दिनों से ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा है या मेरा हक बनता है कि मैं इस देश से कुछ सवाल करूं.
Also Read: राशन कार्ड है तो सरकार देगी 2500 रूपये, 4 जनवरी से होगी शुरुआत
अपने वीडियो में कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन के बारे में साफ कर दिया है कि यह राजनीति से प्रेरित है कहीं ना कहीं इसमें आतंकवादियों ने भी हिस्सा लिया है मैं पंजाब में रही हूं और मैं जानती हूं कि वह देश में दूसरा खाली स्थान नहीं चाहते हैं. आगे कंगना ने अपने वीडियो में कहा कि मैं देशवासियों से पूछना चाहती हूं कि मुझे उन लोगों से शिकायत नहीं है जो देश को तोड़ना चाहते हैं लेकिन मुझे आप लोगों से शिकायत है कि आप इतनी आसानी से उन लोगों के बहकावे में कैसे आ जाते हैं आप अपने आप को कैसे उनकी उंगलियों पर नाचने दे सकते हैं इन आतंकियों के लिए हम अपने आप को इतना कमजोर कैसे कर सकते हैं मुझे शिकायत है कि मुझे हर दिन अपने इरादों को क्यों बताना पड़ता है
इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते वक्त कंगना ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता दिलजीत दोसांज पर भी निशाना साधा है कंगना ने कहा कि यह लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं राजनीति कर रही हूं इनसे भी तो पूछिए यह किस तरह की नीति कर रहे हैं