
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने शुक्रवार 5 फरवरी को तीसरी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. शुक्रवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे खास बात और चर्चा का विषय रहा कि बिना चुनाव लड़े और जीते किसी को मंत्री बनाया गया हो. इससे पहले राज्य में 15 साल पूर्व मधु कोड़ा सरकार के दौरान ऐसा हुआ था.
झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री को हार का डर सता रहा है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मधुपुर के स्वर्गीय विधायक पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हाफिजुर हसन को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है.
दीपक प्रकाश ने आगे कहा की उपचुनाव में पार्टी के भावी प्रत्याशी को पहले ही मंत्री पद की शपथ दिलाना स्पष्ट करता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ता का दुरुपयोग करना चाहती है. पिछले उपचुनाव में भी राज्य की सत्ताधारी पार्टियों ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया था. एक संभावित प्रत्याशी को मंत्री की शपथ दिलाकर फिर से इसकी तैयारी चल रही है.
