जमशेदपुर में एक चलती गाड़ी में आग लग गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस मोस्ट पोस्टमार्टम के लिए सबको एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.
झारखंड के जमशेदपुर जिले के अंतर्गत सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में मंगलवार की देर रात एक चलती गाड़ी में आग लग गई आग ने तुरंत पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, वह आग लगने के वक्त गाड़ी में बैठा था और आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी में तेजी से फैल गई जिससे वह शख्स बाहर नहीं निकल पाया और उसकी जान चली गई.
Also Read: रसोईया को अब प्रतिमाह दो हज़ार रुपए मानदेय देगी राज्य सरकार, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृत
घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना जिसके बाद देखा कि एक गाड़ी जो साकची की तरफ जा रही थी उसमें आग लग गई गाड़ी लॉक होने की वजह से चालक गाड़ी के नहीं निकल पाया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से आग तो बुझा ली परंतु आग बुझाने के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वाला मर चुका था.