राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शरद पवार ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची के हरमू मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, शरद पवार राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है.
शरद पवार ने कहा कि भाजपा के हाथ में हुकूमत जाने के बाद देश में सांप्रदायिकता का जहर बढ़ रहा है. किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री को विदेश जाने की फुर्सत है, पश्चिम बंगाल जाने के लिए समय है परन्तु 20 किलोमीटर दूर पर मौजूद किसानों से मिलने की फुर्सत नहीं है. आगे शरद पवार ने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है उन्होंने क्रिकेट के इस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए धोनी को क्रेडिट दिया कहा कि राहुल द्रविड़ कप्तानी छोड़ने आए तो मैंने सचिन तेंदुलकर को कप्तानी स्वीकारने के लिए कहा लेकिन उन्होंने धोनी का नाम सुझाया मुझे गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं.
Also Read: BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, PM मोदी की रैली मिली पार्टी की सदस्यता
पश्चिम बंगाल पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि राज्य ने एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया उसके खिलाफ केंद्र एजेंसियों का प्रयोग भाजपा कर रही है इनके हाथ में सत्ता नहीं आए यह हमें सुनिश्चित करना है. रैली के बाद शरद पवार ने रांची के धुर्वा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया यहां उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के साथ देने पर विचार कर रहे है.