Skip to content

बिहार: राज्यपाल ने 12 नेताओ को किया MLC मनोनीत, JDU में विलय करने वाले कुशवाहा भी बने एमएलसी

कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड में कर दिया है. विलय के बाद लगातार यह कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा घर वापसी कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में विलय को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. राजनीतिक गलियारों में ऐसी खबरें थी कि उन्हें जदयू राज्यसभा भेज सकती है लेकिन बुधवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यपाल कोटे से 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया. जिनमे कुशवाहा का भी नाम शामिल है. 

Advertisement
Advertisement

राज्यपाल फागू चौहान के द्वारा जिन 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया गया है उनमें आरएलएसपी से जदयू में विलय करने वाले उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम शामिल है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाए जाने वाले नेताओं का चयन करने के लिए अधिकृत किया था. जिसके बाद लिस्ट सौंपी गई और आज राज्यपाल ने सभी 12 नेताओं का मनोनीत किया इन नेताओं में 6 जेडीयू और बीजेपी के नेता शामिल हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव ने नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप कहा, सरकार में मंत्री और आम आदमी के लिए अलग-अलग कानून

राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजे गए नेताओं में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेंद्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि अशोक चौधरी और जनक राम पहले से नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी हैं. हालांकि वह किसी सदन के सदस्य नहीं थे. ऐसे में उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद भेजा गया है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा जो हाल ही में अपनी पार्टी आरएलएसपी का विलय कराकर जदयू में शामिल हुए हैं उन्हें भी विधान पार्षद पद पर मनोनीत किया गया है.