jharkhand lockdown news: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का आदेश दिया गया है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों ने अपने कामकाज की अवधि और मानव संसाधन की क्षमता को भी घटा दिया है अब बैंकों में 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ 4 घंटे ही काम होगा. कामकाज की यह अवधि सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक सुनिश्चित की गई है. फिलहाल यह व्यवस्था 22 से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी 30 अप्रैल को समीक्षा के बाद इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा.
झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तरफ से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है और अब इसकी चपेट में बड़ी संख्या में बैंककर्मी भी आ रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को तकलीफ ना हो और बैंकिंग कामकाज भी प्रभावित ना हो इसलिए जारी गाइडलाइन में इसका पूरा ख्याल रखा गया है.