Skip to content

Lockdown in jharkhand: झारखंड में लगने वाला है सम्पूर्ण लॉकडाउन!, लॉकडाउन बढ़ाने पर आज फैसला लेगी सरकार

Shah Ahmad

Lockdown in jharkhand: झारखंड में 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की दर को कम करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं. राज्य में लगे लॉकडाउन की अवधि 29 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. उससे पहले राज्य सरकार के द्वारा 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. जिसमें लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

संभावना जताई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है जिस तरह से 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल के दौरान लॉकडाउन में छूट दी गई थी. उसी तरह से आगे भी छूट दी जाएगी. परंतु इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. हेमंत सरकार में सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग की है.

Also Read: झारखंड में आज से नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन के लिए शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन करें आवेदन