RanchI: छात्र अपने पुराने मित्रों के साथ बुधवार को रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचा, उसने स्कूल के टीचर्स, छात्रों के प्रत्येक कक्षा में जाकर बात किया और वहां की जानकारी लिया। शिमला डिवीजन के कमिश्नर प्रियातू मंडल ने 35 वर्ष पूर्व यहीं से अपने प्राथमिक शिक्षा अर्जित किया था।
किसी विद्यालय के लिए गर्व की बात क्या होगी जब उसका एक छात्र 35 वर्ष बाद विद्यालय आता है तो वह सफलता का परचम लहरा चुका होता है और राज्य की राजधानी का कमिश्नर हो। बुधवार को ऐसा ही नजारा था, चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम में, जब शिमला के कमिश्नर प्रियातू मंडल 35 वर्षों के बाद स्कूल लौटे और भावुक हो गए।
शिमला राजधानी के कमिश्नर बताते हैं कि उनकी शिक्षा रेलवे इंग्लिश मीडियम में ही कक्षा नर्सरी से दूसरी तक की थी बचपन के दिनों को याद करते हुए वे भावुक हो गए। अपने सरकारी क्वार्टर को दिखाने के लिए अपने मित्रों के साथ गया।
बताते चलें कि प्रियातू मंडल 2006 के आईपीएस अधिकारी है जो अब शिमला डिवीजन के कमिश्नर बन चुके हैं।