Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Chatra Acid Attack: चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया

zabazshoaib

राँची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है। बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है।

Also read: Chatra: अंकिता की चिता की अभी बुझी नहीं आग की झारखण्ड में सामने आया एक और हादसा

चतरा उपायुक्त ने पीड़िता के परिजनों को उपलब्ध कराई 1 लाख की सहयोग राशि

Chatra Acid Attack: चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया 1

इस मामले में उपायुक्त चतरा अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रूपये की सहयोग राशि उपलब्ध कराया। उक्त राशि से संबंधित 1 लाख का चेक इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा गया।

वहीं दूसरी ओर, इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मालूम हो बच्ची पर 5 अगस्त 2022 को हमला हुआ था। इसके बाद से उसका इलाज रिम्स हो हो रहा है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची के बेहतर इलाज का निर्णय लिया है।