Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Crime:महाभारत देखने गई नाबालिक के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, जाने क्या हैं पुरा मामला

zabazshoaib

GARHWA: झारखण्ड के गड़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के दुर्गा पंडाल स्थल से नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं।

मामले में पीड़िता ने बताया की शनिवार की देर रात सरईदोहर के दुर्गा पंडाल स्थल पर महाभारत की धारावाहिक चल रहीं थीं जिसको देखने के लिए वो वहां गई हुई थीं।

Also read:Garhwa News: साँस लेने में परेशानी के बाद सास और बहू की मौत, 2 घंटे के भीतर हुई दोनों की मौत

आगे पीड़िता ने बताया की धारावाहिक समाप्त होने में काफी समय लग गया रात के करीब 12 बज गए थे जब धारावाहिक समाप्त हुआ तो सरईदोहर के ही 2 मनचले लड़के जिनका नाम लक्ष्मण सिंह पिता सोहर सिंह और छवि सिंह पिता मानदेव सिंह ने उसे पूजा स्थल से अगवा कर वहां से कुछ दूर खेतो में फेक दिया जहां पर बारी बारी उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया करीब 4 घंटो तक पीड़िता इसके कब्जे में रही।

Also read: Dumka:एकतरफा मुहब्बत ने आशिक को किया प्यार में अंधा, लेनी चाही युवती की जान, जाने पूरा मामला!


इधर थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसदा ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा की पीड़िता के द्वारा आवेदन मिल चुका हैं जिस पर पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गईं हैं और आगे की कार्यवयी भी को जा रहीं हैं उधर चिनियां थाना की तत्परता से दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया हैं पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया हैं।