Koderma :-कोडरमा जिले में चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम ओपी पुलिस ने ओपी थाना क्षेत्र के जमकट्टी गांव के मंटु पंडित के घर पर डोल नगाड़े के साथ इश्तिहार चिपकाया. मालूम हो कि अभियुक्त मंटु पंडित पिता तुकलाल पंडित के विरुद्ध तिलैया डैम ओपी थाना में कांड संख्या 107/22 धारा 366 A/34 भादवी के तहत मामला दर्ज था. इस दौरान तिलैया डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा ने बताया कि अभियुक्त मंटु काफी दिनों से फरार चल रहा है।आज उनके आवास पर इश्तिहार चिपकाया गया है. अगर 1 माह के अंदर अपने आप को आत्म समर्पण नही किया तो अभियुक्त के विरुद्ध कुड़की वारंट जारी किया जाएगा.
[adsforwp id="24637"]