Koderma: अवैध खनन केस में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट फैसले को रद्द कर दिया है. इस बात पर कोडरमा जिला के झामुमो अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं हो सकता है यह उसी का पर्याय है कि देश के सबसे मजबूत और अड़ियल पार्टी को करारा जवाब मिला और उन्होंने कहा कि न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कोडरमा(Koderma) समिति की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी के तमाम पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. बता दें कि कोर्ट ने अवैध खनन केस में मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच को लेकर दायर जनहित याचिका को सुनवाई के योग्य माना था. अब सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ट्वीट किया, ”सत्यमेव जयते।
सुप्रीम कोर्ट ने खनन पट्टा मामले की जांच संबंधी जनहित याचिकाओं को सुनवाई योग्य बताने वाले हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार की याचिकाओं को सोमवार को स्वीकार कर लिया.