Jharkhand Cabinet: झारखंड मंत्रालय में हेमंत कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 34 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई है. इनमें हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सीएम सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, एकलव्य स्किल स्कीम को मंजूरी दी गई है.
इसके अलावा आदित्यपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा. इसपर 27.63 लाख रुपये खर्च होंगे. बीआईटी सिंदरी में 3 छात्रावास बनेंगे. इसपर 89 करोड़ खर्च होंगे. रांची के कांके स्थित कृषि निदेशालय में पलाश मार्ट खुलेगा. इसपर खर्च 4.40 करोड़ खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. वहीं उग्रवाद प्रभावित 16 जिलों में युवाओं के कौशल औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों के 496 पदों की स्वीकृति दी गई है. बताते चलें कि सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, एकलव्य स्किल स्कीम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों झारखंड स्थापना दिवस पर लॉन्च किया जाएगा.
Jharkhand Cabinet: प्रशिक्षण लेने वाले बेरोजगारों को मिलेगा 1000 का प्रोत्साहन राशी
झारखंड स्किल (कौशाल) मिशन द्वारा संचालित होगा. इसके तहत प्रखंडों तक युवाओं को स्किल किया जाएगा. यह प्रशिक्षण खाली पड़े सरकारी भवनों और स्कूल की अवधि समाप्त होने के बाद संबंधित स्कूलों में चलाई जाएगी. गैर आवासीय (यानी प्रशिक्षण लेने के लिए आने जाने वाले युवा) को 1000 रुपये प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा. इसके अंतर्गत रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के तहत लड़कों को 1000 रुपये, लड़कियों को 1500 रुपये और दिव्यांगों को 1500 रुपये दिया जाएगा.
Jharkhand Cabinet: हास्टल में रहकर कोचिंग करने वालों को 2500 रुपये हर माह
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक कारणों से कोचिंग नहीं कर पाने वाले 8000 छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट, होटल मैनेजमेंट आदि के लिए कोचिंग की सुविधा मिलेगी। हॉस्टल में रहकर कोचिंग लेने वाले छात्रों को हेमंत सोरेन सरकार 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी।