Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ईडी कार्यलय जाने के लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम के ईडी के सामने पेश होने को लेकर रांची सदर अनुमंडल क्षेत्र में आज विभिन्न संगठनों दलों द्वारा धरना प्रदर्शन जुलूस आदि करने की संभावना है. काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सतर्कता अति आवश्यक है. प्रदेश की शांति भंग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ईडी ऑफिस क्षेत्र में धारा 144 लागू (Section 144 implemented in ED office area) की गई है. साथी यह भी आदेश जारी किया गया है इस क्षेत्र में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन घेराव बैठक जुलूस आदि नहीं करना है. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक राइफल बारूद लाठी डंडा नहीं निकलना है. ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार नहीं करना है यह आदेश आज सुबह 10 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी.
[adsforwp id="24637"]