Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: झुमरी तिलैया(Jhumri Telaiya) झंडा चौक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

Koderma: आज कार्यपालक विनीत कुमार के नेतृत्व में में झुमरी तिलैया(Jhumri Telaiya) के ओवर ब्रिज के ऊपर एवं नीचे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण किए हुए कई लोगों पर फाइन लगाया गया और कई लोगों के सामान जप्त किया गया.

Also Read: Koderma News: जनवरी में सीएम हेमंत सोरेन की “खतियानी जोहार यात्रा” के सफल बनाने के लिए झामुमो चंदवारा कमेटी की बैठक हुई संपन्न

झुमरी तिलैया(Jhumri Telaiya) नगर प्रशासक के पूरी टीम द्वारा बड़े स्तर पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सड़क के किनारे अतिक्रमण करके सामान बेचने वाले लोगों पर यह कार्रवाई किया गया। वीर कुंवर सिंह के समीप ओवर ब्रिज पर अतिक्रमण किए हुए लोगों पर भी यह कार्रवाई किया गया। बताते चलें कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में झूमरी तिलैया नगर प्रशासक विनीत कुमार, प्रशिक्षु कार्यपालक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर सतीश कुमार, सफाई सुपरवाइजर राजूराम, बलराम राणा दुलारचंद यादव आदि कई झुमरी तिलैया नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।