Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: पासवान महासम्मेलन में समाज की एकजुटता पर हुई चर्चा, मुख्य वक्ता ने कहा- आरक्षण के लिए लड़ना होगा

Koderma News: जिले के रॉयल सेलिब्रेशन हॉल में रविवार को जिलास्तरीय पासवान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पासवान समाज से बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष पहुंचे. मुख्य वक्ता देश के जाने माने साहित्यकार दलित चिंतक व लेखक एच एल दुसाध कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे एच एल दुसाध ने कहा कि मूलनिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी के लोग अगर महसूस करते हैं कि आरक्षण का विस्तार हो तो इसके लिए लड़ना होगा. ये लड़ाई बहुजनों को गुलामी से मुक्ति दिलाएगा और संघर्ष से हारी बाजी को पलटा जा सकता है. वहीं विधायक बलदेव हाजरा और पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने समाज की एकजुटता पर बल दिया.

Koderma News: मैट्रिक-इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मनित

पासवान समाज के मैट्रिक-इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 50 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं धनबाद से आये हुए व्यास संजय पासवान और उनकी टीम के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद दिवाना, लालजीत पासवान, महावीर पासवान, राजू पासवान, दशरथ पासवान, बिरजू पासवान, विजय पासवान, बिरेन्द्र पासवान, संजय कुमार पासवान, परमेश्वर राम, रवि पासवान, अनिल पासवान, रंजीत पासवान, प्रदीप पासवान, राजकुमार पासवान, भुवनेश्वर पासवान की प्रमुख भूमिका रही.

Also Read: Koderma News: परसाबाद मुखिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, डॉक्टर नहीं मिलने पर कार्रवाई की मांग, पढ़े पूरा खबर

महासम्मेलन में सर्वप्रथम जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उदघाटन किया. इसके बाद बालिकाओं के द्वारा राष्ट्रगान और स्वागत गीत गाया गया और अतिथियों का स्वागत माला फहनाकर किया गया. महासम्मेलन जिला पासवान जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष बाला लखेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. सभा का संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश राम और मनोज कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से किया. सभा को विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, दलित लेखक व चिंतक एच एल दुसाध, तेनुघाट के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान, रामगढ़ के जिला नियोजन पदाधिकारी देवकुमार पासवान, केदार पासवान आदि ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया. स्थानीय वक्ताओं मे मजदूर नेता संजय पासवान, जिप सदस्य शांति प्रिया, नीलम पासवान, इन्द्रदेव पासवान, प्रेम प्रकाश पासवान, डॉ बासुदेव पासवान, संतोष पासवान, मानसिंह पासवान, भीम लाल पासवान, अर्जुन पासवान, खजांची पासवान, राजकुमार पासवान ने संबोधित किया.